प्रयागराजः ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर बड़े हनुमान जी का रुद्राक्ष की माला से हुआ भव्य शृंगार
May 14, 2025
प्रयागराज। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर बड़े हनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रयागराज के श्री बड़े हनुमान मंदिर में बड़े हनुमान जी महाराज का भव्य शृंगार हुआ। बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज महाआरती की। वहीं, सुंदरकांड का पाठ किया गया।
बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया। साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का रुद्राक्ष की माला विशेष शृंगार भी हुआ। सुबह के समय श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर भगवान श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक भीड़ लगी रही। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही हर रोज की तरह भंडारा भी जारी रहा। महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि गर्मी को देखते हुए शरबत भी वितरित किया गया हैं।
