कन्नौज: अन्याय अत्याचारी-दोषी किसी भी हाल मे बख्शे नही जायेंगे- नंद कुमार नन्दी
May 21, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। रुचि गुप्ता के परिजनों से मिलने औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद कुमार नंदी राजेश गुप्ता की पुत्री रुचि गुप्ता के पैतृक गांव पहुंचकर उनके परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है दसवीं पास होनहार बिटिया रुचि गुप्ता अपने गांव व अपने माता-पिता का नाम रोशन करती। इसको तेज बुखार था डाक्टरो की बडी लापरवाही देखने को मिली। और जैसा परिजनो ने बताया कि एक कंपाउडर ने बिटिया की नस में इंजेक्शन लगा दिया वह इंजेक्शन ग्लूकोज की बोतल में मिलकर लगाना था उसने नस में लगा दिया। जिससे उसकी कुछ ही सेकंड में मौत हो गई। स्वाभाविक है कि किसी के घर में ऐसी घटना हो जाए चाहे मेरी बेटी हो या किसी और की बेटी वह आक्रोशित होता है। क्योंकि देखते देखते उसकी जान चली गई। उसे समय जरूर कुछ गुस्सा उत्तेजना रही होगी लेकिन उसके बाद परिजनो लोगों को उसके शव को भी छूने न देना व शव को फेंक देने की बात परिजनों ने बताई। यह निश्चित रूप से गलत है मैं आप सबको इस बात का विश्वास और भरोसा दिलाता हूॅ व पूरे गांव को और समाज को जो भी अन्याय व अत्याचारी को बक्सा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद तहरीर दी गई या नहीं लिखी गई। तो इन लोगों को उसकी कॉपी नहीं दी गई थी। उसके लिए कुछ व्यापारियों व बैैस समाज के लोगों ने व्यापार मंडल के लोगों ने धरना व कैंडल मार्च निकला। उसमें भी बताया कि पुलिस द्वारा लाइट बंद करके पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कई सारी वीडियो कई लोगों के पास है। वह भी दिखाए हैं। मैंने परिजनों को यह विश्वास भी दिलाया है कि चाहे इंस्पेक्टर हो या सीओ चाहे डॉक्टर हो या कंपाउंड डॉक्टर व कंपाउंडर की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उसे जेल भेजना चाहिए। जो इंस्पेक्टर है उनके खिलाफ भी कई शिकायतें हैं और साथ ही कन्नौज सीओ के खिलाफ भी कई शिकायतें हैं इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री जी से मिलकर सब विषयों से अवगत करवाऊंगा। शेष आप लोग जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार है आदरणीय प्रधानमंत्री के वेतन में उनके मार्गदर्शन में हुआ माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कानून हाथ में लेने वालों वाले बड़े से बड़े बक्से नहीं जाता है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री/विधायिका अर्चना पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, चेयरमैन मनोज दुबे,दिनेश गुप्ता, एडीएम आशीष कुमार, जीतू शाक्य, पूर्व नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, आशु तिवारी आनंद गुप्ता महिंद्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
व्यापार मंडल के आवाहन पर छिबरामऊ के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद करके शो संविदा व्यक्ति की व्यापारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा हुए लाठी चार्ज में हमारे कई व्यापारी भाई घायल हुए हैं और चोटे भी आई हैं इनही मुद्दों को लेकर सभी व्यापारियों ने अपनी-अपने दुकान बंद कर कर एक दिन की सांकेतिक बंदी रही है।