पीलीभीतः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
May 21, 2025
पीलीभीत । भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि बुधवार को ग्राम पिपरिया मंडन, ब्लॉक बरखेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत चब्बा समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा कि भारत के सूचना क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी ने जिस तरह देश में तकनीकी और संचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए, उसका परिणाम है कि आज भारत सूचना प्रौद्योगिकी में विश्व स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मताधिकार की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी का अधिकार दिया।चब्बा ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था लागू कर गांवों को सीधे सत्ता से जोड़ने का काम किया, जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिली। उनका योगदान देश के लिए अमूल्य है और भारत उन्हें कभी भुला नहीं सकता।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार, छात्र कांग्रेस अध्यक्ष राजेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह मौर्य, श्रीकृष्ण वर्मा, कुंभकरण कश्यप, गुड्डू कश्यप, राहुल वर्मा, जितेंद्र गौतम, वीर सिंह गौतम, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार राठौर, शिवशंकर कोली, जगवीर कोली, होरीलाल, पप्पू कश्यप, रघुनंदन, हीरालाल, सत्यपाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हेमन्त मिश्र ने प्रवक्ता के रूप में किया और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।