लखनऊ: नलकूप से आने वाले पानी की हउदिया टूटने से किसानों की फासले हो रही प्रभावित, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पानी हो रहा बर्बाद
May 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र के कमालपुर सिरसा गांव में बने नलकूप से निकलने वाले पानी से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। बता दें कि कमालपुर सिरसा गांव में नलकूप की हाउदिया व पाइपलाइन बीच में टूटने से सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जहां एक तरफ चिलचिलाती धूप में लोग पानी के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं तब जाकर वह पानी पी रहे हैं। वहीं कमालपुर गांव में सरकारी नलकूप से निकलने वाला पानी की पाइपलाइन फटने से पानी बर्बाद हो रहा है और बीकेटी के सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं कमलपुर ग्राम निवासी राम सिंह ने बताया कि ऑपरेटर को कई बार बताया गया, लेकिन ऑपरेटर व जेई के लापरवाही के कारण सिंचाई की समस्या बनी रहती हैं। वहीं गरीब किसान राम सिंह ने बताया कि खेत के पास बनी हाउदिया टूट जाने से निकलने वाला पानी बर्बाद हो रहा है, हाउदिया तक ना पहुंचने से फसलों को बर्बाद कर रहा है, और जो दूर के किसान है उन तक पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।हउदिया निर्माण व नाली निर्माण के लिए किसानों ने कई बार गांव के सिंचाई विभाग ऑपरेटर से इसकी शिकायत की और नलकूप विभाग के जेई से बताया उसके बावजूद भी कोई कार्यवाहीं नहीं दिख रही है। वहीं पीड़ित किसान बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।