लखनऊः बिल्डर ने प्रॉपर्टी डीलर भाइयों पर साथियों संग ऑफिस में घुस गाली-गलौच धमकी का लगाया आरोप
May 15, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली में एक बिल्डर ने प्रॉपर्टी डीलर भाइयों पर साथियों संग ऑफिस में घुस गाली-गलौच धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रतन खण्ड, शारदा नगर, निवासी अमेन्द्र कुशवाहा पुत्र स्व जोखन कुशवाहा के अनुसार वह मकान बनाकर विक्रय करने का कार्य करता है। उसका ऑफिस संस्कार विहार, कनौसी लखनऊ में स्थित है। जहां मकान निर्माण सम्बन्धी कर्मचारी रहते हैं उसके बाहर बिल्डिंग बनाने का सामान भी रखा जाता है। आरोप है कि कनौसी के ही रहने वाले अजय सिंह यादव व संदीप रावत जो प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, उनके साथ अन्य 8-9 लोग बीते 10 मई की रात्रि लगभग 9 बजें उसके ऑफिस आकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने के साथ जान से मार देने की धमकी देकर कनौसी में काम नहीं करने देने की बात कही है। वहीं पीड़ित का कहना था कि बीते 13 मई की शाम आरोपित अजय सिंह यादव व उनके पिता संदीप रावत, संदीप यादव तथा अन्य 8-9 अज्ञात को साथ लेकर आए और पीड़ित सहित उनके साथियों के साथ मारपीट एवं अभद्रता कर जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। जिसका विडियो पीड़ित के पास मौजूद है। जिसके चलते उसने भयवश स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।