बाराबंकीः बकरीद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक
May 27, 2025
बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक देवा अजय कुमार त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर सिंह द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बकरीद त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चर्चा की गई।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया और किसी भी प्रकार की अराजक तत्व की गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई धर्मगुरुओं को भी बुलाया गया।बैठक में सभी धर्म के धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया और त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की।