बाराबंकी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत समर कैंप सोमवार को आयोजित किया गया। इस कैंप में कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने प्रशासनिक जानकारी, साइबर सुरक्षा और संवादात्मक गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों ने योग, व्यायाम और कंप्यूटर कौशल सीखने के साथ-साथ बैंक, पोस्ट ऑफिस, तहसील और थाना अधिकारियों से सरकारी सेवाओं और नागरिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।कैंप में छात्रों को सरकारी सेवाओं और नागरिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई।छात्रों को सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार, पासवर्ड सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड की रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया।इस मौके पर
जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक विकास है, बल्कि व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक प्रशासनिक और सामाजिक समझ विकसित करना भी है। जिला समन्वयक अखिलेन्द्र सिंह ने कहा कि साइबर जागरूकता और सिविक एजुकेशन आज के समय की मांग है ।