अमेठीः वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की हुई बैठक
May 18, 2025
गौरीगंज/अमेठी। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक एमजेएस पब्लिक स्कूल गौरीगंज में की गई। बैठक में विद्यालय प्रबंधकों ने विद्यालय संचालन के संबंध में की चर्चा । अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला सलाहकार मंसाराम मौर्य ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश धनगर जी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयधीरसिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सभी प्रबंधकों ने एजेंडा के अनुसार अपनी-अपनी बारी पर शिक्षा व्यवस्था ,संगठन की मजबूती एवं सरकार द्वारादिए गए दिशा निर्देशों को सुव्यवस्थित पालन करने पर विचार विमर्श किये।जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय के संचालन में आने वाली कठिनाइयों को मिलकर दूर करने की बात कही।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष शाहगढ़ ,आशीष कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष भादर, ओपी यादव ब्लॉक अध्यक्ष गौरीगंज, ओम प्रकाश सिंह प्रबंधक गुरुकुल ज्ञान एकेडमी, आशीष कुमार ब्लॉक संग्रामपुर , सरिता सिंह ,पवन कुमार मौर्य ,हरगोविंद सिंह, आदर्श जी भेंटुआ,राजकुमार मौर्य ,गिरजा शंकर द्विवेदी ,जगदीप कुमार यादव ,अजय कुमार, सुरेश कुमार गौतम ,विमल कुमार, डॉ अनिल कुमार मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष जामों , आकाशदीप मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष जामों ,बाबूलाल साहू, इंजीनियर राम अचल मौर्य प्रबंधक पंचशील बालिका इंटर कॉलेज रामगंज आदि उपस्थित रहे।
