अमेठीः वृद्धा पेंशन: 32 सौ से अधिक मिले मृतक व अपात्र
May 18, 2025
अमेठी। जिले में वृद्धावस्था पेंशन धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है। 25 मई तक कार्य पूर्ण करने के लिए समयसीमा निर्धारित है। अब तक हुए सत्यापन में 32 सौ से अधिक मृतक व अपात्र मिले हैं। सूची से नाम हटाकर 1061 नए आवेदनों को मंजूरी दी गई है। जिले के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उन्हें दिया जा रहा है। उन्हें प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। शासन के आदेश पर पेंशन धारक कुल 89716 का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक हुए 89252 सत्यापन में 3280 मृतक व अपात्र निकले हैं। सत्यापन की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी, सचिव आदि को सौंपी गई है। सत्यापन मे मिले अपात्रों का नाम सूची से निकाल कर 1061 नए आवेदनों को मंजूरी दी गई है। सत्यापन का कार्य होने से लाभार्थियों के बैंक खाते में पेंशन की राशि अभी नही भेजी गई है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने कहा कि जल्द ही सत्यापन का कार्य पूरा होने पर पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि भेजने की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। सत्यापन में पात्र मिलने पर सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा।
.jpg)