अमेठीः वर्ड फ्लू को लेकर पशु विभाग हुआ चौकन्ना
May 18, 2025
अमेठी। उत्तर प्रदेश में वर्ड फ्लू की आहट से जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया। अधिकारियों के आदेश पर पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है जिसमें जनपद में संचालित स्थाई और अस्थाई गौशालाओं पर गौ वंशों में वर्ड फ्लू की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है कि जिले में संचालित सभी गौशालाओं में जाकर गौवंशों की जांच की जाए। साथ साथ गौशालाओं की नियमित साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय साफ पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। पशुओं के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जाय। वही कल संग्रामपुर पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में संग्रामपुर स्थित 9 पोल्ट्री फॉर्म हाउस पर जाकर सैंपलिंग की गई । मुर्गी फॉर्म हाउस पर मुर्गियों के थ्री लेबर सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें उनके नेजल, क्लोइकल और ब्लड की जांच के लिए सेंपल लेकर लैब भेजने की कार्यवाही विभाग द्वारा किया जा रहा है।इस काम के लिए संग्रामपुर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पांडेय,पशु धन प्रसार भारती भरत वर्मा,पैराबेट विकास सिंह लगे है। जो सैंपलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सभी लेबल के 10,10 सेंपल लिए गए है। इस प्रकार क्षेत्र से कुल 30 सेंपल अब तक लिए जा चुके है। वही ये सभी सेंपल अयोध्या भेजे जा रहे है। वहां से सैंपल को लैब में भेजकर जांच की जाएगी।और मुर्गी फॉर्म हाउस चलाने वाले लोगो से सफाई को लेकर उनको आवश्यक निर्देश दिए गए है।
