Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलिया: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार


बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की भोर में जगरन्नाथ चैधरी तिराहा से ददरी मेला जाने वाले मार्ग पर बदमाश संग हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को आत्मरक्षार्थ गोली मार दिया जो बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। जबकि दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम और पता रवि प्रकाश पांडेय उर्फ रोहित पांडेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी परसिया थाना हल्दी जनपद बलिया वर्तमान निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया। जबकि फरार आरोपियों का नाम आशुतोष यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी राजपूत नेवरी भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया एवं आशु यादव निवासी जमुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया है। घायल आरोपी रवि पांडेय के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। उधर कोतवाली पुलिस ने माल्देपुर मोड़ तिराहे के पास मंगलवार की रात करीब दो बजे

मुठभेड़ में बदमाशों पर आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो एक बदमाश के बाए पैर में जा लगी।घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम और पता मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह उर्फ रुद्रा सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया बताया। जबकि दूसरा आरोपी रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया खुर्द थाना फेफना जनपद बलिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पहली घटना 19 मई 2025 को हुई थी। जिसमें घायल बदमाश ने फरार दो साथियों संग शिवजी गुप्ता पुत्र मिथिलेश गुप्ता निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया को जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली बलिया पर पंजीकृत था। दूसरी घटना 21 मई 2025 को शहीद चैक के पास घटित हुई थी। जिसमें बदमाशों ने व्यापारी नेता व दवा व्यापारी अरुण गुप्ता पुत्र स्व बृजकिशोर निवासी कासिम बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया को जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर घायल कर दिया था। जिनके विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। घायल आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक व नगद 10500 बरामद किया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार की दिन रात्रि वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान जगन्नाथ तिराहा ददरी मेला जाने वाले मार्ग एवं माल्देपुर तिराहे के पास ग्रीन फील्ड जाने वाले मार्ग पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। एक बदमाश के दाहिने पैर तथा दूसरे के बाएं पैर में गोली जा लगी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बताया कि दोनों घायल आरोपी शिवजी गुप्ता एवं अरुण गुप्ता गोली कांड के आरोपी हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा, कारतूस व दो बाइक बरामद किया है। इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। वही फरार चल रहे आरोपियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |