Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलिया: 14 जून का लखनऊ सम्मेलन ऐतिहासिक होगा रू एआईएमआईएम बहेरी में हुई बैठक


बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की एक अहम बैठक पार्टी के कैंप कार्यालय बहेरी में बुधवार की दोपहर एक बजे संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 जून को गांधी पार्क लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाए जाने के संबंध में रणनीति तय की गई।

पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि पार्टी का यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश के दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित, नौजवान, किसान, बेरोजगार हर तबका जो पीड़ित है। हमारे साथ खड़ा है। उनकी उम्मीदें उनका भरोसा हमारे साथ है। हमारी पार्टी सबकी लड़ाई लड़ रही है।

पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मुकुल देशमुख ने कहा कि बीजेपी की सरकार समाज के कमजोर तबके को दबाना चाहती है, दलित और मुसलमान की तरक्की इन्हें देखी नहीं जाती। ये हमारे लिए रोज नया षड्यंत्र करते हैं,हमारे महापुरुषों का अपमान भाजपा सरकार में बढ़ गया है। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में हर जनपद से ज्यादा बलिया की सहभागिता होगी। इसके लिए हम विधानसभा वार तैयारी में लगे हुए हैं। प्रांतीय सम्मेलन के बाद हम अगस्त के माह में जनपद स्तरीय एक विशाल सम्मेलन भी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, प्रमुख जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संयुक्त सचिव सनाउल्लाह खान व नियाज अहमद, त्रिभुवन राम, छोटन राजभर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |