कन्नौज: किशोरी के इंजेक्शन लगने के बाद मौत! अस्तपताल स्टाफ फरार, मौके पर पुलिस बल तैनात
May 19, 2025
छिबरामऊ/ कन्नौज। एक अस्पताल मे बुखार से पीड़ित किशोरी ने दम तोड़ दिया वहीं परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। भीड़ की गुस्सा को देखते हुये दो थानो की पुलिस बुला ली गई किशोरी के पिता ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिये प्रार्थना पत्र दिया है।
विवरण के अनुसार बुद्धू कूचा मोहल्ला के रहने वाले राजेश गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी रूचि को तेज बुखार आया तो उसकी मां अर्चना और भाई राज प्राइवेट अस्पताल श्री कृष्णा हास्पिटल ले गये। अस्पताल के स्टाफ ने जांच की तो बुखार 100 डिग्री तक निकला इसके बाद उसके ड्रिप लगा दी गई। तीन चार घंटे मे उसे आराम भी मिलने लगा। इसी दौरान उसके एक इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत विगड़ गई हालत बिगड़ती देख डाक्टर ने परिजनों को फर्रूखाबाद ले जाने की सलाह दी। रूचि के परिजन फर्रूखाबाद ले जाने लगे। तभी रूचि ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही डाक्टर व अस्पताल स्टाफ मौके से खिसक गये। इसी दौरान सूचना मिलते ही उनके ग्राम बेहटा व मोहल्ले के लोग एकत्र होने लगे। भीड़ ने अस्पताल मे तोड़ फोड़ शुरू कर दी। रूचि के पिता राजेश गुप्ता की तहरीर पर सीओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया और किसी तरह भीड़ को शांत कराया
