कन्नौज: बेटी रुचि गुप्ता के अंतिम संस्कार में पहुंचे - पूर्व विधायक अरविन्द सिंह
May 19, 2025
छिबरामऊ /कन्नौज। छिबरामऊ के कृष्णा प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही से कल राजेश गुप्ता की बेटी रुचि गुप्ता की मृत्यु हो गई, यह उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है, यह उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल और पूरी तरह से चरमराई हुई स्थिति जनता के सामने उजागर करती है, मैं यह माँग करता हूँ उत्तर प्रदेश सरकार से कि पीड़ित परिवार को 50 लाख आर्थिक मुआवज़ा दिया जाए देर रात में पीड़ित पक्ष के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया गया जिससे कई महिलाओं के गंभीर चोटे भी लगी एसे दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की पीड़ित पक्ष की तरफ से चर्चा का बिंदु था कि पुलिस प्रशासन द्वारा अस्पताल प्रशासन का पक्षपात किया जा रहा है सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है चर्चा है कि मामले को पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज सांसद सपा सुप्रीमो ने संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार से दोषियों दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त करवाई करने की मांग की।
