शाहबादः ग्रीष्मकालीन चूसक कीट (काला चिकटा) के प्रभावी नियंत्रण के लिये एडवाइजरी जारी
May 08, 2025
रामपुर। जिला गन्ना अधिकारी श्री शैलेश मौर्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा किसानों, विभागीय अधिकारियों एवं चीनी मिलों को ब्लैक बग के नियंत्रण हेतु एडवाइजरी जारी की गयी है।
ब्लैक बग (काला चिकटा) एक चूसक कीट है। इसका प्रकोप अधिक तापमान व शुष्क मौसम सामान्यतया अप्रैल माह से जून तक पेड़ी गन्ना में अधिक व पौधा फसल में कम दिखाई देता है। रोगों से प्रभावित गन्ने की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं तथा उन पर कत्थई रंग के धब्बे पाये जाते हैं। इसके शिशु पत्रकंचुक एवं गन्ने के गोफ के मध्य में पाये जाते हैं। प्रौढ़ तथा शिशु कीट दोनों पत्तियों का रस चूसते हैं. जिससे गन्ने की बढ़वार रूक जाती है और अधिक प्रभावित पत्तियों में छिद्र हो जाती है।
उन्होंने बताया कि गन्ना किसान ब्लैक बग कीट से प्रभावित गन्ने में पताई तथा ठूठों को गन्ना कटाई के बाद नष्ट कर दें। खेत की सिंचाई करने से काला चिकटा कीट का प्रभाव कम हो जाता है। अत्यधिक प्रकोप की दशा में इसके रसायनिक नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफॉस 40 प्रतिशत व साइपरमेन्ध्रिन 4 प्रतिशत ई.सी. 750 मि.ली., इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. दर 200 मि.ली. अथवा क्वीनालफास 25 प्रतिशत ई.सी. दर 825 मि.ली. अथवा क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 800 मि. ली. प्रति हेक्टेयर की दर से 625 ली. पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। जहां ब्लैक बग का प्रभाव कम हो और पायरिला का प्रकोप अधिक दिख रहा हो तथा उसके साथ जैव परजीवी भी दिखाई दे रहे हों, वहां रसायनिक नियंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है, किन्तु ब्लैक बग का कोई परजीवी नहीं होने के कारण अधिक संख्या में होने की दशा में रसायनिक नियंत्रण आवश्यक है।