Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः विधायक सदर ने 34 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित व 10 लाभार्थियों को दोना मेकिंग मशीन का किया वितरण


प्रतापगढ़। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड प्रतापगढ़ द्वारा विभाग में संचालित रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत इकाईओं की स्थापना में अत्यधिक सहयोग करने वाली प्रत्येक विकास खण्ड के दो-दो ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि का चेक, अंगवस्त्रम् एवं प्रमाण पत्र देकर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार  मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आलोक गर्ग नगर अध्यक्ष भाजपा रहे।  इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले ग्राम प्रधानगण में मीना, कंचन देवी, केतकी सिंह, भइयालाल बिंद, मुकेश सिंह. उदयराज, बेबी उजमां, माजिदअली, रमेशचन्द्र, अमितचन्द्र शुक्ला, कुंवर बहादुर आदि सहित कुल 34 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत आनन्द कुमार मुसहर, सत्येन्द्र कुमार, सतीश चन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार सरोज, सुजीत कुमार, आशुतोष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, कप्तान गौतम, हरिश्चन्द्र एवं अशोक कुमार सहित कुल 10 लाभार्थियों को दोना मेकिंग मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन रहेन्द्र कुमार शुक्ला सहायक विकास अधिकारी एवं अध्यक्षता नन्दलाल पटेल जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीन मौर्य प्रतिनिधि विधायक सदर सहित रीना राव, राम अजीत पटेल, श्याम बहादुर यादव, रमेश द्विवेदी, सिद्धान्त मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |