पीलीभीत: कार सवारों पर हमला, बंधक बनाकर फायरिंग, एसिड अटैक और रंगदारी वसूली
May 08, 2025
पीलीभीत। नगर के मोहल्ला चैक निवासी एक परिवार पर प्लाट विवाद को लेकर हुई पुरानी रंजिश ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। मारपीट में घायल स्वजनों को इलाज के लिए पीलीभीत ले जा रहे कार सवारों पर हथियारों से लैस आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया। कार को रोककर बंधक बनाया गया, फायरिंग की गई, मारपीट कर एसिड फेंका गया और रंगदारी वसूली गई। पूरे घटनाक्रम में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के आदेश पर नौ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चैक निवासी विकास गुप्ता ने बताया कि 24 अप्रैल को प्लाट को लेकर संजीव गुप्ता व उनके स्वजनों से विवाद हुआ था। इसके बाद 28 अप्रैल को वह अपने परिजन जय जय राम गुप्ता, जतिन गुप्ता और कुशल गुप्ता के साथ उनका इलाज कराने कार से पीलीभीत जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खारजा नहर पुल के पास पहुंची, तभी संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुकुल गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित तीन अज्ञात आरोपितों ने रास्ता रोक लिया।
आरोप है कि सभी आरोपित नुकीले हथियार और विस्फोटक सामग्री से लैस थे। उन्होंने कार सवारों को बंधक बना लिया और कई राउंड फायरिंग की। जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला किया गया। विरोध करने पर जमकर मारपीट की गई और प्राथमिकी वापस लेने का दबाव डाला गया।
विकास गुप्ता का आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपितों ने उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली। साथ ही एक करोड़ रुपये की और मांग की गई और कहा गया कि यदि नहीं दिए तो पूरे परिवार को पूरनपुर से भगा दिया जाएगा। हमलावरों ने पीड़ित पर एसिड अटैक भी किया, हालांकि एसिड की छींटें सिर्फ कपड़ों पर पड़ीं और वह बाल-बाल बच गए।
पीड़ित ने आईजी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने छह नामजद और तीन अज्ञात सहित नौ आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है।