बाराबंकीः आंबेडकर और गांधी के विचारों का भारत चाहते थे मधु लिमये -रघु ठाकुर
May 01, 2025
बाराबंकी। बाराबंकी के गांधी भवन में गुरुवार को समाजवादी विचारक मधु लिमये की 104वीं जयंती पर आयोजित स्मृति व्याख्यान में वक्ताओं ने उनके जीवन, विचारों और संघर्षों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि रघु ठाकुर ने कहा कि मधु लिमये एक सिद्धांतवादी नेता थे, जिन्होंने हमेशा आंबेडकर और गांधी की वैचारिकी के समन्वय से भारत के पुनर्निर्माण की बात की। वे न केवल प्रखर सांसद थे, बल्कि संसदीय मर्यादा और विचारधारा के प्रतीक भी थे।
सभा में पूर्व एमएलसी राजेश यादव, समाजवादी अध्येता मुकेश चंद्रा, नवीन तिवारी और अन्य वक्ताओं ने मधु लिमये के त्याग, सादगी और सिद्धांतनिष्ठा को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में कई राजनीतिक, सामाजिक और विधिक हस्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की। मधु लिमये का जीवन उन आदर्शों की मिसाल है जो राजनीति में निष्ठा, सच्चाई और विचारधारा को सर्वोपरि मानते हैं।