Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः पुष्कर त्रिपाठी की सफलता से जिला गौरवान्वित: नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया 277वीं रैंक


बाराबंकी। जिले के अभयनगर गांव का नाम एक बार फिर पूरे देश में रोशन हुआ है। यहां के मेधावी छात्र पुष्कर त्रिपाठी ने नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया 277वीं रैंक प्राप्त कर जिले का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। साधारण परिवार से आने वाले पुष्कर के पिता श्रीनिवास त्रिपाठी पत्रकार हैं और माता रीता त्रिपाठी एक गृहिणी हैं। पुष्कर की सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाले पुष्कर हाल ही में आए गेट परीक्षा में भी 156वीं रैंक हासिल कर चुके हैं। फिलहाल वे आईआईटी रोपड़ से फिजिक्स में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका सपना है कि वे देश के शीर्ष वैज्ञानिक बनें और स्ट्रिंग थ्योरी, क्वांटम थ्योरी व ब्लैक होल पर शोध करके विज्ञान की दुनिया में भारत का परचम लहराएं।

अपनी सफलता का श्रेय वह अपने स्वर्गीय बाबा रामचरित्र तिवारी (शास्त्री), दादी तारावती, माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को देते हैं। पुष्कर का मानना है कि अगर ईमानदारी से मेहनत की जाए, नियमित स्वाध्याय किया जाए और लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित रखा जाए तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती।

गांव की मिट्टी से उठकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना पुष्कर जैसे युवाओं के लिए उदाहरण है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का साहस भी रखते हैं। पुष्कर की यह उड़ान उन सभी के लिए उम्मीद की किरण है, जो सीमित संसाधनों में भी असीम संभावनाएं तलाशते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |