बाराबंकीः श्रमिकों का सम्मान ही सच्चा राष्ट्र निर्माण- राकेश कर्रा
May 01, 2025
बाराबंकी। शहर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने मेहनतकश श्रमिकों को सम्मानित करते हुए उनके बीच फल व मिष्ठान वितरित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रमिकों के स्वागत से हुई, जहां राकेश कर्रा ने संवाद करते हुए कहा कि श्रमिक देश की रीढ़ होते हैं और भाजपा सरकार उनके कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रमिकों को फल व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राकेश कर्रा ने श्रमिकों से संगठित व जागरूक रहने का आह्वान करते हुए उन्हें श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में यह आयोजन एक सकारात्मक संदेश बनकर उभरा कि श्रमिकों का सम्मान ही एक सशक्त और समरस राष्ट्र की नींव है।