मुसाफिरखानाः समर कैंप योग शिविर का हुआ शुभारंभ
May 21, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में समर कैंप योग शिविर का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर निरोग रहती है योग एक आध्यात्मिक चेतना का विषय भी है योग का अर्थ है कि जोड़ना शरीर को परमात्मा से जोड़ना ही योग है मुख्य आगंतुक, संतोष कुमार यादव मंत्री मुसाफिरखाना, शिवकुश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष शुकुल बाजार, अरुण कुमार सिंह सहायक अध्यापक जरई, अजय कुमार सिंह भूतपूर्व सैनिक, मोहम्मद तनवीर राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी, मोहम्मद असगर योग आचार्य ,राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार से सम्मानित योग व्यायाम शिक्षक दादरा मुसाफिरखाना जनपद अमेठी की देखरेख में साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ। आयोजक प्राचार्य श्रीमती श्रद्धांजलि सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना रही।