तिलोई: समर कैम्प से बच्चों में आयेगा आत्म विश्वास-धीरेन्द्र प्रताप सिंह
May 21, 2025
तिलोई/अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा के आदेशानुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-अमेठी संजय तिवारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त कम्पोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21मई से 10 जून 2025 तक चलने वाले समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ।इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई में समर कैम्प का उद्घाटन ष्मुख्य अतिथिष् मो०अशरफ-प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं समर कैम्प संचालन कक्ष का फीता काटकर किया।कार्यक्रम के ष्विशिष्ट अतिथिष्-कृष्ण बहादुर सिंह-पूर्व प्रवक्ता एवं ष्अध्यक्षताष् प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने किया।ए आर पी विनोद कुमार सिंह ने समर कैम्प के उद्देश्य एवं महत्व पर बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया समर कैम्प के प्रथम सप्ताह में बच्चों में रचनात्मक,आत्म विश्वास,एवं जीवन कौशल विकास की भावना का विकास कराया जायेगा,द्वितीय सप्ताह में सांस्कृतिक समझ,पर्यावरणीय जागरूकता एवं सामाजिक उत्तर दायित्वों के सम्वर्धन के सम्बन्ध में व तृतीय सप्ताह में शिक्षक विद्यार्थी एवं विद्यालय समुदाय सम्बन्धों को सशक्त बनाने हेतु गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में समझ का विकास किया जायेगा।समर कैम्प संचालक सुचित्रा सती एवं दिनेश कुमार वर्मा द्वारा बच्चों को कांपी,राडपेन,कलर,एवं चार्ट पेपर का वितरण किया गया।सुचित्रा सती द्वारा बच्चों को योग कराकर ,कैरम बोर्ड भी खेलना सिखाया गया।बच्चों को मोमफली के दाने की चिक्की का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर शिक्षिकाएं अमृता जायसवाल,अमिता जायसवाल,शशि कुमारी सिंह,सुनीता कुमारी-आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गिरजा शंकर शर्मा सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।