Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठी: संघ शताब्दी वर्ष पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, लगी संघ की वैचारिक पाठशाला


अमेठी।  भेंटुआ ब्लॉक के बसहूँ ग्राम पंचायत स्थित लुटुआपुर गाँव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वैचारिक संगोष्ठी एवं भोज का कार्यक्रम गुरुवार को पूर्व प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय के आवास पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार,गुरूजी के चित्र के सामने पुष्पार्चान एवं दीप प्रज्जवलन विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी,जिला प्रचारक आशीष एवं सह विभाग प्रचारक ओमप्रकाश, सह विभाग कार्यवाह अम्बिका, शशि अग्रवाल द्वारा करके किया गया।संगोष्ठी की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी का स्वागत डॉ.अमरनाथ द्वारा माँ विंध्यवासिनी के प्रसाद स्वरूप प्राप्त अंगवस्त्र पहनाकर किया गया।विशिष्ट अतिथि दिल्ली से पधारी शशि अग्रवाल का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर जगदीश पाण्डेय ने किया।मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी ने अपने उदबोधन में कहा कि ष्आज संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है जो परिकल्पना पूज्य संस्थापक डॉ हेडगेवार ने आज से सौ वर्ष पूर्व राष्ट की कि वह आज वह स्वरूप हमारे देश का साकार होता दिखाई पड़ रहा है जिसमें संघ के स्वयंसेवकों का बड़ा योगदान है। उन्होने कहा किष् यह शताब्दी संघ पंचपरिवर्तन को लेकर मना रहा है और पंच परिवर्तन गाँव से ही शुरू किया गया है। आगे उन्होंने पंच परिवर्तन पर विस्तृत बताते हुए कहा कि ष्कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समसरता,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य की जागरूकता द्वारा ही राष्ट्र निर्माण सम्भव है।अध्यक्षीय उदबोधन समाजसेवी सूर्यभान तिवारी मदन ने कहा किष्संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन कि बधाई। इस प्रकार का आयोजन राष्ट्र के प्रति हमारी आस्था को मजबूत करता है और संघ के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज सुरक्षित हो रहा है। संगोष्ठी में उपस्थित समस्त स्वयंवसेवकों का आभार प्रगट करते हुए प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति राज बहादुर दीक्षित ने कहा किष् इस संगोष्ठी के आयोजक सुमंत कुमार पाण्डेय का विशेष आभार कि उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष पर इसका आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में किया जिससे यह शताब्दी वर्ष अपने लक्ष्ययों को पूर्ण कर पायेगा।ष् संगोष्ठी का संचालन राजेंद्र दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेशमणि त्रिपाठी,कादीपुर प्रधानाचार्य अवधेश मिश्रा,सिरवारा मार्ग प्रधानाचार्य सतीश सिंह,प्रधानाचार्य ब्रह्म नारायण शुक्ल,प्रधानाचार्य दिग्विजय पाण्डेय,प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा, छात्रावास अधीक्षक रमाकांत त्रिपाठी,प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद, प्रधानाचार्य शिवकुमार तिवारी,पत्रकार अशोक सिंह अनुज तिवारी, डॉ.पंकज त्रिपाठी, प्रधान राजेश तिवारी, जग्गनाथ तिवारी प्रधान,सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |