सैफनी: इंटीग्रल वर्ल्ड स्कूल का भव्य उद्घाटन, बच्चों पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
May 01, 2025
सैफनी। सैफनी नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई जब मंगलवार को इंटीग्रल वर्ल्ड स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। सजी-संवरी स्कूल की भव्य इमारत, रंग-बिरंगी सजावट और स्वागत संगीत से पूरा माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर की गई। जिसके पश्चात स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस भावुक क्षण ने सभी उपस्थित जनों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में उम्मीद की चमक ला दी।इस शुभ अवसर पर स्कूल के चेयरमैन दानिश खान ने कहा कि यह संस्थान बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध रहेगा। यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट क्लासरूम, अनुभवी शिक्षकगण और सह-शैक्षणिक गतिविधियों के विशेष प्रबंध किए गए हैं।अभिभावकों ने स्कूल परिसर, शिक्षण पद्धति और वातावरण की जमकर सराहना की तथा इसे सैफनी क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक शैक्षणिक पहल बताया।उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान, कर्मठ सभासद गुड्डू भाई, अरविंद जोशी, समाजसेवक राजीव पांडे, छोटे, गब्बर, शकील, वाहिद अली सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।इंटीग्रल वर्ल्ड स्कूल के उद्घाटन से सैफनी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा अपने ही नगर में उपलब्ध होगी। यह संस्थान आने वाले समय में क्षेत्र का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।