बीसलपुरः मदर्स पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ, बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग
May 24, 2025
बीसलपुर। नगर स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सेमवाल द्वारा किया गया। शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह शिविर आगामी 31 मई तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न आउटडोर और इंडोर गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें क्रिकेट, शतरंज, लूडो, जूडो, ताइक्वांडो, खो-खो और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल रहे। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगोली कला और पब्लिक स्पीकिंग का भी अभ्यास किया। शिविर में बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।