ओडिशा में एलेप्पी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
May 27, 2025
ओडिशा के संबलपुर जिले में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। यहां खेतराजपुर के तालभटापड़ा इलाके में एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। खेतराजपुर और तालभटापड़ा के बीच ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन को रोका गया था। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर तीन युवकों ने ट्रेन की एक जनरल बोगी पर पत्थर बरसाए। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल जरूर बन गया। ट्रेन के रुकते ही अचानक हुए पथराव से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि पत्थर किसी यात्री को नहीं लगे और बड़ी अनहोनी टल गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरपीएफ की जांच में यह सामने आया कि तीन युवक इस घटना में शामिल थे। सभी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की घटनाएं रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी संबलपुर के लपंगा स्टेशन के पास तपस्विनी एक्सप्रेस पर इसी तरह पथराव किया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि रेलवे को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करनी होगी, खासकर उन स्थानों पर जहां ट्रेनें रुकती हैं या धीरे चलती हैं। रेल प्रशासन और आरपीएफ यात्रियों से भी अपील कर रहे हैं कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। फिलहाल एलेप्पी एक्सप्रेस अपनी यात्रा सामान्य रूप से पूरी कर चुकी है और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।