मुरादाबाद (विधान केसरी)। जीआरपी लाइन मुरादाबाद में आज पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री आशुतोष शुक्ला की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त जीआरपी सर्किल ऑफिसर (CO), थाना प्रभारी (SHO) एवं निरीक्षकगण (SO) उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान श्री शुक्ला ने अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण तथा एसआर प्रकरणों के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। श्री शुक्ला ने कहा कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण न केवल न्याय प्रक्रिया को गति देगा, बल्कि आमजन का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत करेगा। बैठक में पुराने मामलों की समीक्षा भी की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा की गई। अंत में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को संवेदनशीलता, तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का संदेश देते हुए, अपराध मुक्त रेलवे परिवेश सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
रिपोर्ट
सनेश ठाकुर