मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है-ममता बनर्जी
May 14, 2025
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की देश वापसी हो गई है. आज बुधवार (14 मई, 2025) पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर उन्हें भारत को सौंप दिया गया. बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी. बीएसएफ जवान के वापस आने पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, "मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है. मैं उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिशरा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की. आज भी मैंने उन्हें फोन किया. मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई."
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "आखिरकार वह घर आ गए. कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत वापस भेज दिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से कई बार उनकी पत्नी से संपर्क किया, इस कठिन समय में उन्हें आश्वासन और सहायता प्रदान की. हम पूर्णम के इस स्थिति से पूरी तरह से उबरने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि उन्हें अपने परिवार के बीच शांति मिलेगी."
बेटे की घर वापसी पर पिता भोला नाथ शॉ ने कहा, "...मैं केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और उसे वापस भारत लाया...अब जब मेरा बेटा वापस आ रहा है, तो मैं चाहूंगा कि वह एक बार फिर देश की सेवा करे...
बीएसएफ ने अटारी-वाघा बॉर्डर से बीएसएफ जवान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें दाढ़ी, मूंछ और बिखरे बालों के साथ देखा जा सकता है. वह गोल गले की हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं. इस बारे में बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया, "आज सुबह 10.30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया है. वे 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी करते हुए रात करीब 11.50 बजे अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया."