जायस: तमंचे के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी अपनी फोटो, अब पहुचा हवालात
May 22, 2025
जायस/अमेठी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जायस पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज पटेल पुत्र रामभान निवासी ग्राम बेरारा थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध तमंचा के साथ अपनी फोटो पोस्ट किया था जिसका एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायत प्राप्त होने पर थाना जायस पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।