अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित पंजाब के अमृतसर जिले में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव भरपोल में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. यह कार्रवाई संभावित आतंकी घटना को रोकने में मील का पत्थर साबित हुई है.
बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर गांव भरपोल के समीप संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान में निम्नलिखित घातक सामग्री बरामद की गई, जो इस प्रकार है.
- 3 पिस्तौल
- 6 मैगजीन
- 50 जिंदा कारतूस
- 2 हैंड ग्रेनेड
भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी, ग्रेनेड गिराना, और कट्टरपंथी संगठनों को फंडिंग जैसे मामलों में तेजी आई है. इस प्रकार की बरामदगी दर्शाती है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए तत्पर हैं.
इस ऑपरेशन में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने आपसी तालमेल के साथ कार्य किया, जिससे यह सिद्ध होता है कि राज्य और केंद्र की एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय आतंकवाद के खिलाफ कारगर हथियार बन चुका है. मौके पर बीएसएफ अधिकारियों ने कहा हमारी सतर्कता और स्थानीय खुफिया जानकारी की बदौलत इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. इससे संभावित आतंकी हमले को रोका गया है. बता दें कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसी को निर्देश दिया है और कहा कि अपने स्तर से ऑपरेशन कर आतंकी हमले की घटना को रोकने का काम करें.