बाराबंकीः ओवरटेक की कोशिश बना मौत का सबब बोलेरो और डंपर की टक्कर में दो की दर्दनाक मौत
May 01, 2025
रामनगर/ बाराबंकी। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर शुक्रवार भोर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के दलसराय गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में बोलेरो और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार जामिद अली और सुमैया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में मोहम्मद अली, साजिदा, रेहाना और साहिल शामिल हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे, जो किसी पारिवारिक काम से लौट रहे थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद डंपर हाईवे किनारे एक दुकान में घुस गया, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ और हाईवे पर घंटों लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के इस खतरनाक मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार के खतरों की दर्दनाक कीमत दिखाई है ।दो घरों के चिराग बुझ गए और कई जिंदगियां हमेशा के लिए बदल गईं।