बलियाः अधिवक्ता बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट रसड़ा के आमसभा की बैठक
May 15, 2025
बलिया। अधिवक्ता बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट रसड़ा के आमसभा की बैठक में कल 14ध्5ध्25 को लिए गए निर्णय के अनुसार बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट रसड़ा के अध्यक्ष राधेश्याम चैबे के नेतृत्व में जनपद न्यायधीश बलिया से मिलकर बिना स्कूटनी कराए नियम विरूद्ध पत्रावलियों को ग्राम न्यायालय भेजें जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बिना स्कूटनी कराए एक भी ग्राम न्यायालय नहीं भेजी जाएगी और गलती से चली गई है उनका स्कूटनी कराकर फाईल वापस आएगी। ताकि अधिवक्ता और वादकारी अनावश्यक परेशान न हो।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पैमाईश कराकर चाहरदिवारी का भी निर्माण कराया जाऐंगा।
जिला जज अमित पाल सिंह अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि जो भी फाईल रसड़ा सिविल जज जू डिवीजन के लिए फाईल बाधी गई है वह जुलाई तक पहुँच जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री कमलेश तिवारी पंकज दूबे, राम शब्द यादव, इन्द्र जीत तिवारी, बृज विहारी सिंह, कुबेर पांडेय, प्रेमसागर सिंह डा माधवेश तिवारी भुवनेंर्द सिंह अखिलेश चैहान बलवंत चैहान आदि प्रमुख थे।