लखनऊ: विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ना सहित हत्या के प्रयास का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
May 16, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुरालियों पर प्रताड़ना सहित हत्या के प्रयास का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से बाबा का पुरवा लालगंज बैसवारा जिला रायबरेली निवासी प्रियंका मिश्रा के अनुसार उसका विवाह बीते 7 मार्च वर्ष 19 को हिमाशु मिश्रा आजाद नगर आलमबाग लखनऊ से हुआ था। आरोप है कि उसके विवाह उपरांत पति, हिमाशु मिश्रा, सास राजकुमारी मिश्रा ,नन्द रितु तिवारी, देवर अन्नु मिश्रा द्वारा दहेज को लेकर आये दिन गाली-गलौज करने के साथ शारिरिक व मानसिक प्रताड़ित किया जाने लगा आरोप है कि बीते 15 मई की सुबह पति हिमांशु मिश्रा हमेशा की तरह नशे के लिये पैसा जेवर की माँग कर रहा था और अलमारी की चाभी चाभी न देने पर पति हिमांशु मिश्रा ने उसके ऊपर पास में ही रखी प्रेस उठाकर सिर पर मार दी जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी । वहीं पीड़िता का कहना था कि उसके उक्त ससुरालियों ने एकत्रित होकर उसका गला दुपट्टा से बाँध जान से मारने का प्रयास किया। तो उसका शोर शराबा सुन पड़ोसी एकत्र हो गए। जिसके चलते उसकी जान बच पाई। जिसके चलते पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों पर हत्या की आशंका जता नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।