बीसलपुरः समर कैंप में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, प्रतियोगिताओं में बिखेरी प्रतिभा
May 25, 2025
बीसलपुर। नगर और आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। ग्राम ईटगांव स्थित राजकीय हाई स्कूल में समर कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र वर्मा द्वारा किया गया। कैंप में बच्चों को योगाभ्यास, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।मदर्स पब्लिक स्कूल बीसलपुर में भी समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्रिकेट, शतरंज, लूडो, जूडो, ताइक्वांडो, रंगोली, खो-खो, बैडमिंटन जैसी विभिन्न गतिविधियों के साथ पब्लिक स्पीकिंग का अभ्यास भी कराया गया। शिविर का समापन 31 मई को होगा।
निसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप के अंतिम दिन छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में भाग लिया। श्बोतल उठाओश् प्रतियोगिता में जोया फातिमा प्रथम, अलीशा द्वितीय और इरम तृतीय स्थान पर रहीं। श्पोस्टर मेकिंगश् में इरम और सबा नूरी ने बाजी मारी, जबकि श्रेनबो मेकिंगश् में रुखसार, अनमता और अलीशा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। अंताक्षरी प्रतियोगिता में कक्षा 11 के अंबेडकर ग्रुप की अजमी, मिस्बाह और इरम की टीम विजेता रही। प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया।इसके अलावा, एस.आर.एम. इंटर कॉलेज, रामदुलारी श्यामसुंदर इंटर कॉलेज, एमजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा, सफी पब्लिक स्कूल, आरबीएल पब्लिक स्कूल, बिहारी जी पब्लिक स्कूल व शिशु बिहार विद्यालय में भी समर कैंप का आयोजन किया गया, जहां प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए।