बीसलपुरः प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेंगी सस्ती दवाएं
May 25, 2025
बीसलपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद आजम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ. सलीम, फार्मासिस्ट शशि भूषण राव, देवेंद्र गंगवार, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद सारिक, सत्येंद्र गंगवार, यूसुफ खान एवं उस्मान पहलवान सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि इस जन औषधि केंद्र के माध्यम से आम जनता को बाजार से कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल से खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जन औषधि केंद्र को लेकर नागरिकों में उत्साह देखने को मिला।