कन्नौज: राजनैतिक रोटिया सेंक रहे लोगो से रहे सावधान नीरज बोरा
May 22, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। रविवार को परिवार की बेटी रूचि पुत्री राजेश गुप्ता जिसका नगर के निजी अस्पताल में लापरवाही से दुखद निधन हो गया था।आज पैतृक गांव वेहटा खास में परिवार के बीच पहुंचकर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर के विधायक नीरज बोराजी एवं जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता ने शोक-संवेदनाऐं व्यक्त कीं। उन्होने भरोसा दिलाया घटना में जो भी दोषी हैं उन्हें कानूनी रूप से सख्त सजा मिलने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त घटना में दोनों दोषी जेल जा भी चुके है शेष भी शीघ्र सलाखों के पीछे होगें।
इस प्रकरण में राजनैतिक रोटियां सेंक रहे लोगों से सावधान रहें।इनका उद्देश्य पीड़ित को न्याय दिलाना नहीं है।इनका काम केवल आग भड़काना है जिसमें कुछ हद तक यह कामयाब भी हुए हैं। बस ऐसे लोगों से सतर्क रहें।
हम सभी का उद्देश्य दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना ही है। माननीय मुख्यमंत्री जी को इस प्रकरण को संज्ञान में डाला जाएगा इस दौरान करुणा शंकर गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता महिंद्रा, शैलेंद्र गुप्ता उर्फ लालू ,विवेक गुप्ता खाटू श्याम अवनीश गुप्ता मोदी शिव अवतार गुप्ता प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता कैलाश चंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।