शाहबाद: ग्राम चकरपुर में हुआ पीडीए की पंचायत का आयोजन
May 28, 2025
शाहबाद। विधानसभा 38 मिल्क शाहबाद के ग्राम चकरपुर में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर व प्रमोद सागर ने मीटिंग का संचालन किया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पीडीए परिवार को जोड़कर रखना दलित पिछड़े, अल्पसंख्यकों के साथ भाईचारा बनाए रखना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में पीडीए की मीटिंग्स का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में विधानसभा 38 में भी जगह-जगह राम बहादुर सागर द्वारा पीडीएफ परिवार की पंचायतें की जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है सभी को जोड़कर रखना मीटिंग में अतुल सागर, अमित यादव, हारुण खान, सिंघम सागर, राम गौतम , पंकज सागर, विनय कुमार सागर और अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।