शाहबाद: ढकिया में आयोजित हुई पीडीए पंचायत
May 25, 2025
शाहबाद। समाजवादी बाबा भीम राव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर द्वारा ग्राम ढकिया तहसील शाहबाद जिला रामपुर विधानसभा 38 में पी डी ए पंचायत का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता राम बहादुर सागर ने की तथा संचालन रोहित कुमार सागर ने किया। पी डी ए पंचायत का मुख्य उद्देश्य दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों को एकजुट करना रहा। राम बहादुर सागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पीडीए का नारा दिया गया है जो सर्व समाज के हित में है हमें पीडीए का साथ देना चाहिए। राम बहादुर ने बताया कि पीडीए की पंचायत नगर गांव शहर कस्बे हर जगह समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है। अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार आयोजित हो रही है। मीटिंग में अतुल सागर,पृथ्वी सिंह सागर , लोकपाल सागर, डॉक्टर वीर सिंह सागर और बहुत सारे साथी मौजूद रहे।