शाहबाद: समर कैंप के पांचवें दिन छात्राओं ने सीखी प्राथमिक चिकित्सा
May 25, 2025
शाहबाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहाबाद रामपुर में समर कैंप के पांचवें दिन कार्यक्रम में प्रस्तावित सीपीआर एवं प्राथमिक चिकित्सा में प्रयोग होने वाली दवाइयां के विषय में डॉक्टर वतन कौर वतन मेडिकल ऑफिसर सीएचसी शाहबाद के द्वारा छात्रों को सीपीआर की विधि के विषय में डेमो देकर बताया गया तथा प्राथमिक उपचार में आने वाली आवश्यक दवाइयां के विषय में छात्राओं को जानकारी दी गई । इसके महत्व को बताया कि हमारी जागरूकता की वजह से किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। छात्राओं ने सीपीआर की प्रक्रिया को स्वयं भी करके सीखा कार्यक्रम में शबनम जहां उस्मानी का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य वंदना शर्मा के द्वारा छात्राओं को जलपान की व्यवस्था भी करवाई गई।