पीलीभीतः न्यूरिया पुलिस ने मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
May 01, 2025
पीलीभीत। बिगत दिवस (बुधवार)को 5 वर्षीय बालिका जब अपनी बुआ के घर पर रह रही थी और पास की दुकान से सामान लेने गई थी तभी गांव विथरा थाना न्यूरिया निवासी आरोपी वीरपाल उर्फ कल्लू पुत्र धर्मदास ने मासूम बालिका को रास्ते में अकेला देखकर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया इसकी भान के मिलते ही थाना न्यूरिया पुलिस ने तत्काल पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी न्यूरिया भेजा। इसी क्रम में इस दुष्कर्म की सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया बताते चलें कि आरोपी वीरपाल उर्फ कल्लू पुत्र धर्मदास निवासी ग्राम विथरा थाना न्यूरिया को ग्राम काल्लिया मार्ग से पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध थाना न्यूरिया में मुकदमा संख्या 107 ध्25 अंतर्गत धारा 65(2) बी एन एस तथा 5एम ध्6 पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चार टीमों का गठन किया था टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य भौतिक साक्ष्य के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की और आज काल्लिया मार्ग के पास उसे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष रूप बिष्ट, सुभाष मावी, योगेंद्र सिंह, मोहम्मद शकील ,हरपाल सिंह शामिल थे बताते चलें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में प्रस्तुत किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।