लखनऊ: क्रेन की टक्कर से खड़ी आटो घुसी नाले में, एक पैसेंजर की मौत, चालक समेत एक अन्य घायल
May 18, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र के न्यू गरौड़ा सर्विस लाइन पर खड़े ऑटो में पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि आटो सवारियों को लेकर सीधे नाले में चला गया। राहगीरों व सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से आनन फानन में घायल चालक व दो यात्रियों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल ऑटो चालक गंभीर हालत में इलाज चल रहा है और दूसरा यात्री अपना उपचार करवार घर वापस चला गया। जानकारी अनुसार मृतक सुशील कुमार श्रीवास्तव 70 जेएसआई विभाग के चालक पद से सेवानिवृत्त थे और पत्नी दो बेटों सुमित और नवनीत के साथ मंडियांव में रहते थे जबकि उनके बेटे अनिल की चार माह पूर्व एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। नवनीत के मुताबिक उसके पिता कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर में रहने अक्सर आया जाया करते थे। रविवार को भी वह यहीं आये थे और ऑटो में बैठकर वापस जाते समय हादसा हो गया। आशियाना के कार्यवाहक इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश शर्मा ने बताया बाराबंकी का रहने वाला इश्तियाक अहमद निजी ऑटो चलाता है। रविवार दोपहर एक बजे के लगभग वह कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर से दो सवारियों मणियावं निवासी सुशील श्रीवास्तव 70 और रायल सिटी निवासी 62 वर्षीय आर्मी से सेवानिवृत्त महिपाल को बिठाकर मानसरोवर योजना होते हुए शहीद पथ फैजाबाद रोड की तरफ जा रहा था। अभी वह न्यू गरौड़ा सर्विस लाइन के पास पहुंचा ही था कि महिपाल को उतारने लगा, तभी गाड़ियों को ले जाने वाली हाइड्रा क्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आटो सवारियों समेत नाले में चला गया और सभी को बुरी तरह चोट लग गयी। सूचना मिलते ही आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लोकबंधु अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने सुशील श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। चालक की स्थित गंभीर है जबकि महिपाल प्राथमिक उपचार कर घर लौट गये। क्रेन को जब्त कर आटो को भी थाने ले आया गया है, क्रेन चालक की तलाश जारी है।