लखनऊः युवक को पेट्रीकार का काम दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने ठगे 27,32,000 रुपये मुकदमा दर्ज
May 18, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली में एक व्यक्ति ने ठगी का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से लहरतारा वाराणसी निवासी सोनू तिवारी पुत्र मुन्ना तिवारी के अनुसार जनवरी 2025 में मैनपुरी के नागला जुला के रहने वाले जितेन्द्र चैहान उनके संपर्क आये। पीड़ित सोनू तिवारी ने आरोप लगाया है कि आरोपित जितेंद्र चैहान ने खुद को कृष्णा इण्टर प्राइजेज में प्रबंधक पद पर कार्यरत बताया और कहा कि वह पेट्रीकार का काम दिला सकता है। पेट्रीकार का काम दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये में सौदा तय किया था। जिसके पश्चात उसने 15 जनवरी से 10 फरवरी तक विभिन्न तिथियों पर कुल 27,32,000 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद भी जितेंद्र ने पेट्रीकार का काम नहीं दिलाया और पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। जिसके पश्चात उसे अपने संग ठगी का एहसास हुआ जिसकी नामजद शिकायत उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।