Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रयागराजः डीबीएपी और जार्डन टाइगर्स ने जीता खिताब! डेकेथलान प्रयागराज बास्केटबाल लीग रू आशीष और रिया बने प्लेयर आफ द टूर्नामेंट


प्रयागराज। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन प्रयागराज (डीबीएपी) और जार्डन टाइगर्स ने द्वितीय डेकेथलान प्रयागराज बास्केटबाल लीग में क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया।

मैरी ल्यूकस स्कूल कटरा में सोमवार रात खेले गये बालक वर्ग के फाइनल में डीबीएपी ने आर्मी डंकिन डैड्स को 14-8 से हराया। विजेता टीम के दिव्यांशु ने नौ, आर्य वीर ने चार, श्रीशांत ने एक अंक बनाये। पराजित टीम के साहिल ने पांच, अनुराग ने दो और सौरभ ने एक अंक बनाया।

बालिका वर्ग के फाइनल में जार्डन टाइगर्स ने घोस्ट वेनम को 11-10 से हराया। विजेता टीम की नमस्वी ने सात, नित्या और खुशी ने दो-दो तथा पराजित टीम की निशि ने आठ एवं मान्या ने दो अंक बनाये।

मुख्य अतिथि पूर्व अंतर राष्ट्रीय बास्केबाल खिलाड़ी आरएस बेदी, जिला बास्केबाल संघ के सचिव शील कुमार ओझा और प्रो. आरके उपाध्याय ने पुरस्कार वितरित किये। सुनील विश्वकर्मा, मनीष शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, यश सिंह, मधुरिमा गौतम विशिष्ट अतिथि रहीं। बालकों में अनुराग सिंह और बालिकाओं में नव्या नवेली को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। आर्यवीर सिंह और निशि यादव को चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

बालक वर्ग में आशीष कुमार और बालिका वर्ग में रिया यादव को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। आलोक और अनन्या को सबसे उभरता हुआ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। आयोजक विपिन खत्री ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।इस मौके पर .विजय राय, बिनोद कुमार, हसीब नवाज, पुनीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, सतीश द्विवेदी, ऋषभ देव और अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |