Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिक्योरिटी


केंद्र सरकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। शीर्ष सूत्रों की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, एस जयशंकर के काफिले में एक और बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा गया है और उनके सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एस जयशंकर को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान एक हाई सिक्योरिटी वाला वाहन मिलेगा। आइए जानते हैं कि सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा अचानक से क्यों बढ़ाई है और अब तक उन्हें कैसी सुरक्षा मिलती थी।

केंद्र सरकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। शीर्ष सूत्रों की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, एस जयशंकर के काफिले में एक और बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा गया है और उनके सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एस जयशंकर को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान एक हाई सिक्योरिटी वाला वाहन मिलेगा। आइए जानते हैं कि सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा अचानक से क्यों बढ़ाई है और अब तक उन्हें कैसी सुरक्षा मिलती थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुई है। ANI ने शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े हाल के खतरे के आकलन के बाद लिया है। सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाए जाने को जरूरत बताया है।

सीआरपीएफ की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर को चौबीसों घंटे Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। इसमें देश भर में उनकी यात्रा के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो भी शामिल हैं। आपको बता दें कि सीआरपीएफ की ओर से देशभर में 210 से ज्यादा लोगों को VIP सुरक्षा दी जा रही है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |