कन्नौज: स्टेडियम के निर्माण के लिए नगर पालिका ने दिया 3 करोड़ 16 लाख का फंड
May 27, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। सहायक क्षेत्र में अब तक कोई स्टेडियम नहीं था लेकिन अब नगर पालिका ने इसकी सुगंध दे दी है इसका निर्माण 3 करोड़ 16 लाख से किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष मनोज ने बताया यह स्टेडियम बहवलपुर रोड पर बिजली घर के पास बन रहा। कनाडा रोड इसमें मल्टी पर्वत हाल डबल बेड मिल्टन कोर्ट फुटबॉल और वॉलीबॉल का मैदान रनिंग टेक स्टेट महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग बाथरूम सहित चेंजिंग रूम आप सुविधा रहेगी नगर पालिका के जेई रवि राज कौशल ने बताया बहबलपुर में सड़क के किनारे नगर पालिका की जमीन है। इसमें लगभग 1.2 हेक्टेयर में स्टेडियम का निर्माण मैनपुरी की कंस्ट्रक्शन कंपनी मैसेज सुखदेव द्वारा किया जाएगा इसके निर्माण के लिए 9 माह का समय दिया गया है।