प्रतापगढः 17वां सामूहिक विवाह राष्ट्रीय स्तर का होगा - रोशनलाल उमरवैश्य
May 25, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जिला उमरवैश्य समाज सभा की मासिक बैठक रविवार को चिलबिला स्थित उमरवैश्य धर्मशाला में सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज सभा द्वारा आयोजित 17वें सामूहिक विवाह के लिए फॉर्म भरवाया गया। अभी तक 12 वर व 8 कन्या पक्ष का आवेदन आया है। जिसमें अभी से ही चार जोड़ों ने अपनी सहमति दे दी है।
समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा सामूहिक विवाह के फॉर्म भरे जा रहे हैं। आज 12 वर व 8 कन्या का आवेदन समाज सभा को प्राप्त हुआ है। चार जोड़ों ने अपनी सहमति भी दे दी है। जिसमें एक जोड़ा कन्या पक्ष मुंबई व वर पक्ष प्रतापगढ़ का चयनित हुआ है। सामूहिक विवाह 24 नवंबर को चिलबिला भवानी पैलेस में संपन्न होगा। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में परिचय सम्मेलन आयोजित कर जितने जोड़े चयनित होंगे सभी का समूह विवाह 24 नवंबर को संपन्न होगा।
समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि आज चार जोड़ों ने अपनी सहमति दे दी है। सभी पदाधिकारीयों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा जोड़े बनवाकर इस महायज्ञ को सफल बनाने की कृपा करें। संचालन महामंत्री मदनलाल आभार ज्ञापन सामूहिक विवाह संयोजक जवाहरलाल बच्चा जी ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कैलाश मैनेजर, श्री राम महुली, हनुमान प्रसाद, अजय कुमार, देवेन्द्र गुप्ता, मदनलाल, गुलाबचंद, दीपक सभासद, डॉ0 श्याम, विश्वनाथ, पवनेश कुमार, विजय कुमार, रमेश आदि समाज सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।