प्रतापगढः तिलक समारोह में स्टॉल लगा कर घर लौट रहे दुकानदारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत तीन घायल
May 25, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। कोहंडौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कोहंडौर के लाखीपुर वार्ड निवासी भरतलाल (52 वर्ष) पुत्र प्रेमलाल उमरवैश्य अपने दो भतीजों चंदन (14 वर्ष) व प्रियांशु (18 वर्ष) पुत्रगण सुरेश कुमार व साथ में काम करने वाली पडोस की महिला अमरावती देवी (53 वर्ष) पत्नी रामचंद्र गौतम के साथ मकूनपुर बाजार के समीप सुंदरपुर गांव में आयोजित तिलक समारोह में चाट स्टॉल लगाकर शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अपने घर ठेले पर सामान लादकर वापस आ रहे थे। वो सभी अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के समीप पंहुचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और ठेले के परखच्चे उड़ गए। सारा सामान सडक पर बिखरकर टूट गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पंहुचे थाना प्रभारी धनंजय राय ने सभी घायलों को सीएचसी कोहंडौर भेजवाया जहां पर डाक्टर ने अमरावती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चंदन और भरतलाल को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद प्रियांशु को सीएचसी कोहंडौर से डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ से इलाज के बाद भरत लाल को भी छोड़ दिया गया। डाक्टरों ने चंदन की हालत गम्भीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया जंहा पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।