उन्नाव: 15 मई को निराला प्रेक्षागृह आएंगी राज्यपाल
May 13, 2025
उन्नाव। जनपद में महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 आनन्दीबेन पटेल के 15 मई 2025 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा कार्यक्रम स्थल निराला प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि महामहिम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत निराला प्रेक्षागृह परिसर में नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी, तथा केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी विभागीय तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ले ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
