सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर के बिल्डिंग के ऊपर मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग़ सैकड़ो के संख्या में दस्तावेज जलकर हुए खाक।
पुलिस के सूचना पर पहुंची दमकल वाहन मस्कट के बाद आग पर पाई काबू दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है जले हुए कागजों में दस्तावेज जैसे कागज दिखाई दे रहे हैं जगह-जगह कई स्थानों पर जलाया गया दस्तावेज किस-के शह पर यह हुई इतनी बड़ी लापरवाही आखिरकार कौन है जिम्मेदार मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार बोलने से कतराते हुए दिखे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया मौके पर पहुंचते ही तीन-चार कर्मचारी ऊपर से कूद कर हुए फरार अंधेरे की वजह से नहीं चल सका पता कितने बड़े घोटाले का राज जला रहे थे अधिकारी या कर्मचारी कब होगा खुलासा, अब जाली के घटना से पूरे जिले में मचा हड़कंप राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हुई शुरू आखिरकार इस दस्तावेज जलाने के पीछे किसकी है साजिश कितना बड़ा है राज कितने की घोटाले बाजी सारा मामला अभी तक है संदिग्ध..?