जया बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में की हैं और लोग आज भी उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. वहीं वे अब पॉलिटिक्स भी जॉइन कर चुकी हैं वे समाजवादी पार्टी की नेता हैं. जया बच्चन को आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखा गया था. उसके बाद से वे एक्टिंग से दूर हैं. हालांकि जया हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं उन्हें अक्सर पैप्स पर भड़कते हुए देखा जाता है. इन सबके बीच बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री फिल्मों से दूर रहकर भी बेशुमार दौलत की मालकिन हैं और इस मामले में वे अपनी बहू ऐश्वर्या राय और एक्ट्रेस दीपिका पादकोण को भी मात देती हैं.
15 साल की उम्र जया बच्चन ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था दिग्गज अभिनेत्री आज 77 साल की हो गई हैं. चलिए यहां जया बच्चन की नेवर्थ के बारे में जानते हैं.
जया बच्चन की कितनी है नेटवर्थ
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन और उनके पति और एक्टर अमिताभ बच्चन की कंबाइंड नेटवर्थ 15 सौ करोड़ रुपये है.
- साल 2022-23 में जया ने अपनी टोटल संपत्ति 1.63 करोड़ बताई थी
- वहीं अमिताभ बच्चन की उसी साल कुल नेटवर्थ 273 करोड़ रुपये थी.
- हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जया और अमिताभ बच्चन की संयुक्त चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है.
- जया का बैंक बैलेंस 10,11,33,172 रुपये बताया गया है, जबकि अमिताभ का 120,45,62,083 रुपये है।
- उनकी संपत्ति में जया के 40.97 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और 9.82 लाख रुपये मूल्य का एक चार पहिया वाहन शामिल है.
- बिग बी के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण और 16 हाई-एंड लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपये है.
- ऐश्वर्या राय बच्चन के शानदार करियर और शानदार लाइफस्टाइल ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक आइकन बना दिया है. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा, पूर्व मिस वर्ल्ड ने एंटरप्रेन्योरशिप में भी कदम रखा है और कम्पनियों में भारी निवेश किया है.टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है.
- वह कथित तौर पर प्रति फिल्म 6 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए प्रतिदिन 6-7 करोड़ रुपये लेती हैं.
- इसके अलावा, ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने 2021 में, न्यूट्रिशियन बेस्ट हेल्थ सर्विस कंपनी में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इसके अलावा, ऐश्वर्या और उनकी मां ने बेंगलुरु बेस्ड एनवायरमेंटल सेटअप में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
- दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका हरप्रोजेक्ट 30 करोड़ रुपये लेती हैं.
- दीपिका की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास फिलहाल 500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं. इसमें उनके ब्रांड एंडोर्समेंट और लुई वुइटन, लेवी, पेप्सी और एडिडास जैसे ब्रांडों के साथ साझेदारी शामिल हैय
- दीपिका एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, कल्कि अभिनेत्री ने अपना खुद का स्किन ब्रांड 82E लॉन्च किया है